BSNL 365 Days Plan: मात्र ₹149 में 2GB प्रतिदिन साथ में अनलिमिटेड कॉल, आ गया BSNL का नया प्लान

दोस्तों अगर आप बीएसएनल सिम कार्ड उसे करते हैं या आप बीएसएनल सिम कार्ड लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि बीएसएनएल सिम कार्ड में आपको सस्ते मिलते हैं। जी हां दोस्तों आपको इसमें कम से कम रुपए में 1 साल के लिए रिचार्ज मिलता है। अगर और कई सारे टेलीकॉम कंपनियों से कंपैरिजन किया जाए तो बीएसएनल सबसे अच्छा माना जाएगा। क्योंकि बीएसएनल कंपनी में सस्ते रिचार्ज और अच्छे बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं इसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं।

बीएसएनएल 365 रुपए वाला

बीएसएनल इस प्लान में आपको 365 रुपए के प्लान में 365 दिन की यानी 1 वर्ष की वैलिडिटी मिलती है। परंतु इसमें फ्री बेनिफिट्स केवल आपको 60 दिनों के लिए ही मिलता है। इसमें आपको 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल 2GB पर डे हाई स्पीड के साथ और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है।इसमें केवल आपको 365 दिन के लिए वैलिडिटी मिलेगी।

365 दिन के लिए बेस्ट प्लान

दोस्तों अगर आप 1 साल के लिए बीएसएनएल में रिचार्ज करवाने के लिए सोच रहे हैं और बेस्ट प्लान के लिए देख रहे हैं तो आपको बता दे ₹2399 में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जिसने 2GB प्रतिदिन हाई स्पीड के साथ 100Sms में प्रतिदिन और मनोरंजन सर्विसेज जैसे इरोज नाउ लोकधुन बीएसएनल तूने आज जैसे सर्विसेज मिलते हैं।

₹149 वाला प्लान

अगर आप सोच रहे हैं कि 149 रुपए में 1 साल के लिए बीएसएनएल प्लान दे रहा है तो ऐसा नहीं है यह केवल अफवाह है। अगर ऐसा भी कोई प्लान बीएसएनल कंपनी द्वारा अनाउंस किया जाता है तो हम आप तक ये खबर जरूर पहुंचाएंगे।

Leave a Comment